भुवनेश्वर में जुलाई में होगी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप

[email protected] । Mar 15 2017 11:03AM

रांची के मेजबानी से हटने के बाद अब ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर को जुलाई में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गयी है।

नयी दिल्ली। रांची के मेजबानी से हटने के बाद अब ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर को जुलाई में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गयी है। ओड़िशा एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जगमोहन पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार प्रतियोगिता की मेजबानी के लिये जरूरी धनराशि आवंटित करने पर सहमत हो गयी है तथा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने स्थल का दौरा करने के बाद मंजूरी दे दी है। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में एक से चार जुलाई के बीच इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

पटनायक ने ओड़िशा से पीटीआई से कहा, ‘‘राज्य सरकार भुवनेश्वर में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन और जरूरी धनराशि आवंटित करने पर सहमत हो गयी है, इसलिए अब तय हो गया है कि कलिंगा स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़