आईटीएफ फ्यूचर टूर्नामेंटों से अधिक ईनामी राशि देगा एटीटी

[email protected] । Apr 6 2016 2:09PM

एशियाई टेनिस टूर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भले ही एटीपी रैंकिंग अंक नहीं मिले लेकिन उन्हें आईटीएफ फ्यूचर्स टूर्नामेंटों से अधिक ईनामी राशि मिलेगी।

एशियाई टेनिस टूर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भले ही एटीपी रैंकिंग अंक नहीं मिले लेकिन उन्हें आईटीएफ फ्यूचर्स टूर्नामेंटों से अधिक ईनामी राशि मिलेगी। एशियाई खिलाड़ियों को कमाई के अधिक मौके देने की कवायद में एशियाई टेनिस महासंघ ने एटीटी के लांच का ऐलान किया। इसका आयोजन 18 अप्रैल से दिल्ली में किया जायेगा। यदि कोई खिलाड़ी 5000 डालर के दो टूर्नामेंटों में पहले दौर में भी हार जाता है तो उसे कम से कम 650 डालर मिलेंगे जबकि आईटीएफ फ्यूचर्स टूर्नामेंटों में यह रकम सिर्फ 146 डालर होती है।

एटीटी के कार्यकारी निदेशक मनप्रीत कंधारी ने कहा, ''हम सभी एशियाई देशों के निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं। बड़े टूर्नामेंटों में खेले बिना वे पैसा नहीं कमा सकते। उनके लिये हमारा टूर बेहतरीन मंच होगा।’’ एटीटी में दो टूर्नामेंट होंगे जो 5000 और 7000 डालर ईनामी राशि के होंगे। खिलाड़ियों को 2000 डालर भत्ता अलग से मिलेगा। आईटीएफ फ्यूचर्स में खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 1224 डालर ईनाम मिलता है जबकि दो एटीटी टूर्नामेंट जीतने पर 2050 डालर ईनाम मिलता है यानी कमाई 826 डालर अधिक होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़