आस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरूआत के बाद वार्नर का विकेट गंवाया

[email protected] । Feb 23 2017 1:28PM

आत्मविश्वास से भरपूर आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में शानदार शुरूआत की लेकिन लंच से पहले उसे दोहरे झटके लगे।

पुणे। आत्मविश्वास से भरपूर आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में शानदार शुरूआत की लेकिन लंच से पहले उसे दोहरे झटके लगे। आस्ट्रेलिया ने क्रीज पर जम चुके डेविड वार्नर का विकेट गंवाया जो उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ पेट में गड़बड़ के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। दोनों ने मेहमान टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी। 

आस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 82 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद उसके दोनों सलामी बल्लेबाज रवाना हो गए। वार्नर 38 रन बनाकर उमेश का शिकार हुए जबकि रेनशॉ पेट की तकलीफ के कारण लौट गए। लंच के समय कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श एक एक रन बनाकर क्रीज पर थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़