बेयरस्टॉ ने एक वर्ष में सर्वाधिक शिकार का रिकार्ड बनाया

[email protected] । Nov 28 2016 5:29PM

इंग्लैंड के विकेटकीपर जोनी बेयरस्टॉ ने उमेश यादव का कैच लेकर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शिकार का नया रिकार्ड बनाया। बेयरस्टॉ का यह इस वर्ष 68वां शिकार है।

मोहाली। इंग्लैंड के विकेटकीपर जोनी बेयरस्टॉ ने उमेश यादव का कैच लेकर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शिकार का नया रिकार्ड बनाया। बेयरस्टॉ का यह इस वर्ष 68वां शिकार है और इस तरह से उन्होंने आस्ट्रेलिया के इयान हीली और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर के 67 शिकार के रिकार्ड को तोड़ा। हीली ने 1993 में वेस्टइंडीज के जैफ डुजोन (55) का 1984 में बनाया गया रिकार्ड तोड़ा था। बाउचर ने 1998 में हीली की बराबरी की थी। बेयरस्टॉ का यह इस साल 15वां टेस्ट मैच है और उन्होंने अब तक 65 कैच लेने के अलावा तीन स्टंप आउट किये हैं। उन्होंने एक साल में सर्वाधिक कैच लेने के बाउचर के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली है। 

भारतीय पारी में रविचंद्रन अश्विन (72), रविंद्र जडेजा (90) और जयंत यादव (55) ने अर्धशतक जड़े। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार सातवें नंबर या नीचे उतरने वाले तीन खिलाड़ियों ने एक ही पारी में अर्धशतक जमाये। जडेजा और यादव ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। जडेजा ने प्रथम श्रेणी मैचों में तीन तिहरे शतक जमाये लेकिन उन्होंने इस प्रारूप में आखिरी शतक दिसंबर 2012 में लगाया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़