बार्सीलोना और मैनचेस्टर सिटी अंतिम 16 में

[email protected] । Nov 24 2016 11:09AM

लियोनल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सीलोना ने सेल्टिक को 2-0 से हराकर चैम्पियन्स लीग फुटबाल के अंतिम 16 में जगह बनाई जबकि मैनचेस्टर सिटी की टीम भी नाकआउट में प्रवेश करने में सफल रही।

पेरिस। लियोनल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सीलोना ने सेल्टिक को 2-0 से हराकर चैम्पियन्स लीग फुटबाल के अंतिम 16 में जगह बनाई जबकि मैनचेस्टर सिटी की टीम भी नाकआउट में प्रवेश करने में सफल रही। अर्जेन्टीना के स्टार मेस्सी ने बीमारी के बाद वापसी करते हुए सेल्टिक के खिलाफ बार्सीलोना के दोनों गोल दागे। उन्होंने दूसरा गोल पेनल्टी किक पर किया।इस जीत के साथ पांच बार की यूरोपीय चैम्पियन बार्सीलोना ने ग्रुप सी के विजेता के तौर पर प्री क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई किया। 

दूसरी तरफ मैनचेस्टर सिटी ने जर्मनी में बोरूसिया मोनशेनग्लाबाख के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 1-1 से ड्रा खेला। अंत में दोनों टीमों के पास 10-10 खिलाड़ी बचे थे। जर्मनी की टीम को राफेल ने 23वें मिनट में बढ़त दिलाई लेकिन डेविड सिल्वा ने मैनचेस्टर सिटी को बराबरी दिला दी। फ्रांस के चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन ने आर्सेनल को 2-2 से बराबरी पर रोककर ग्रुप ए में अपनी स्थिति मजबूत की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़