Bayern Munich की वापसी जीत, गनाब्री चमके और लेनार्ट कार्ल ने फिर किया प्रभावित

Bayern Munich
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Dec 10 2025 7:17PM

बायर्न ने शानदार वापसी करते हुए अहम जीत हासिल की, जिसमें गनाब्री का गोल और उनकी 90% पासिंग सटीकता टीम के लिए निर्णायक साबित हुई। लेनार्ट कार्ल ने भी बेहतरीन फिनिशिंग के साथ मजबूत प्रदर्शन किया, जबकि ताह ने महत्वपूर्ण गोल दागकर बढ़त को और मजबूत कर दिया। लंबे समय बाद डेविस की मैदान पर वापसी टीम के लिए राहत भरी रही। गोलकीपर सिल्वा ने कई शानदार बचाव किए, फिर भी मुकाबले में स्कोरलाइन बायर्न के पक्ष में एकतरफ़ा नज़र आई।

बायर्न म्यूनिख ने एक बार फिर मैच को बेहद रोमांचक बना दिया, लेकिन अंत में जीत दर्ज करते हुए एलियांज़ एरेना में वापसी पूरी की है। मौजूद जानकारी के अनुसार इस जीत के बाद टीम आख़िरी दो मैचों में किसी अप्रत्याशित नतीजे को छोड़ दे तो आराम से राउंड ऑफ 16 में शीर्ष आठ सीड के रूप में प्रवेश की स्थिति में पहुंच गई है।

बता दें कि स्पोर्टिंग के गोलकीपर रुई सिल्वा ने भले ही तीन गोल खाए हों, लेकिन उनकी प्रदर्शन क्षमता पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं। गौऱतलब है कि पहले हाफ में लेनार्ट कार्ल का अद्भुत स्ट्राइक गोल में तब्दील हो सकता था, मगर ऑफसाइड के कारण उसे मान्यता नहीं मिली। इसके बाद सर्ज गनाब्री का गोल सिल्वा नहीं रोक सके, जबकि बाद में कार्ल और जोनाथन ताह द्वारा किए गए शॉट्स पर उनके पास बचाव का कोई ठोस मौका नहीं था, ऐसे में कहा जा सकता है कि गोलकीपर को रक्षापंक्ति ने काफी हद तक अकेला छोड़ दिया था।

जोनाथन ताह की बात करें तो यह गर्मियों में हुआ साइनिंग अब बायर्न के लिए पूरी तरह उपयोगी साबित होता नज़र आ रहा है। ताह का यह दूसरा गोल निर्णायक साबित हुआ है और संकेत देता है कि बड़े मौकों पर वे टीम को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। इस मैच में अल्फोंसो डेविस की वापसी भी टीम बैलेंस के लिहाज़ से सकारात्मक कही जा रही है।

जर्मन मिडफ़ील्डर जोशुआ किमिच का योगदान भी चर्चा में रहा, हालांकि एक आत्मघाती गोल के बावजूद उन्होंने विपक्षी हाफ में जिस तरह गेंद निर्माण, पासिंग और प्रेसिंग में प्रभुत्व दिखाया, वह उनके विश्वस्तरीय कौशल की गवाही देता है। मौजूद आंकड़ों के अनुसार किमिच ने जितनी बार गेम टेम्पो को नियंत्रित किया, उससे बायर्न के आक्रामक ढांचे को निरंतर बढ़त मिलती रही है।

वहीं युवा लेनार्ट कार्ल अपनी परिपक्वता और सटीक फिनिशिंग से लगातार प्रभावित कर रहे हैं। पहले शानदार गोल के ऑफसाइड होने के बाद भी उनके आत्मविश्वास में कमी नहीं आई और दूसरा गोल उत्तम नियंत्रण और शॉट चयन का उदाहरण रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कार्ल इस समय बायर्न के भविष्य का महत्वपूर्ण चेहरा बनते जा रहे हैं।

आख़िर में मैच का मोड़ सर्ज गनाब्री ने ही तय किया। बता दें कि गनाब्री ने गोल करने के साथ-साथ एक अहम असिस्ट भी दर्ज कराई है और विपक्षी हाफ में लगभग 90% पासिंग सटीकता के साथ स्पोर्टिंग की डिफ़ेंस को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। यही कारण है कि आज उन्हें निर्णायक प्रदर्शनकर्ता के तौर पर जाना जा रहा है और बायर्न की जीत में उनके योगदान को सर्वाधिक प्रभावी माना जा रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़