ओलंपिक बेसबॉल स्टेडियम में घुसा एशियाई काला भालू ,जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मैच

Bear sighting at Olympic baseball stadium
प्रतिरूप फोटो

ओलंपिक बेसबॉल स्टेडियम में भालू घुस गया है।फुकुशिमा तोक्यो में मुख्य ओलंपिक आयोजन स्थलों से 150 किलोमीटर उत्तर में है।स्थानीय मीडिया के अनुसार वह एशियाई काला भालू था।

फुकुशिमा। ओलंपिक में दर्शकों के प्रवेश की भले ही मनाही हो लेकिन यहां जापान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच सॉफ्टबॉल मैच से पहले फुकुशिमा अजुमा बेसबॉल स्टेडियम पर बुधवार को एक भालू देखा गया। फुकुशिमा तोक्यो में मुख्य ओलंपिक आयोजन स्थलों से 150 किलोमीटर उत्तर में है।स्थानीय मीडिया के अनुसार वह एशियाई काला भालू था।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में 44 से अधिक भारतीय एथलीट नहीं लेंगे हिस्सा

शॉर्टस्टॉप अमांडा चिडेस्टेर ने कहा ,‘‘ मैने सुबह टैक्स्ट मैसेज देखा जिसमें पूछा गया था कि क्या यह सही है। वहां बड़ा काला भालू था। कहा जा रहा है कि वह मैदान में आ गया था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम की एक लड़की ने भी कहा कि समाचार में आ रहा है कि वहां भालू घुसा था। फिर मैने अपने परिवार को सूचित किया कि उनकी खबर सही थी। वहां सच में भालू था।’ उसके बाद वहां भालू नहीं दिखा। अमेरिकी कोच केन एरिक्सन ने कहा ,‘‘ हम तो ढूंढ रहे थे कि फिर कोई भालू दिख जाये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़