चैम्पियंस लीग फुटबॉल में बेंफिका ने डायनामो कीव को हराया, ग्रुप चरण में पहुंचने का टूटा सपना

Benfica
Twitter @@SLBenfica

बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव का सपना तोड़ा। इस बीच यूक्रेन फुटबॉल लीग का नया सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और शखतार दोनेत्सक तथा मेटलिस्ट 1925 के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर रहा। यह मैच युद्ध के कारण दर्शकों के बिना खेला गया।

लंदन। चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव का सपना बेंफिका ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3 . 0 से हराकर तोड़ दिया। बेंफिका के लिये निकोलस ओटामेंडी, रफा सिल्वा और डेविड नेरेस ने गोल दागे। यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण डायनामो साल भर घरेलू फुटबॉल भी नहीं खेल सकी थी।

इसे भी पढ़ें: BWF World Championship: साइना नेहवाल का शानदार प्रदर्शन, हांगकांग की चेउंग को दी मात

बिना किसी तैयारी के चैम्पियंस लीग में उतरने पर वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। इस बीच यूक्रेन फुटबॉल लीग का नया सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और शखतार दोनेत्सक तथा मेटलिस्ट 1925 के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर रहा। यह मैच युद्ध के कारण दर्शकों के बिना खेला गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़