बीएफसी ने एएफसी कप मैच में बागान को 2-1 से हराया

[email protected] । Mar 15 2017 11:23AM

सुनील छेत्री और संदेश झिंगान के गोल की मदद से बेंगलुरू फुटबाल क्लब (बीएफसी) ने एएफसी कप फुटबाल मैच में मोहन बागान को 2-1 से हराया। इन दोनों टीमों के बीच अब अगला मैच 17 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।

बेंगलुरू। सुनील छेत्री और संदेश झिंगान के गोल की मदद से बेंगलुरू फुटबाल क्लब (बीएफसी) ने एएफसी कप फुटबाल मैच में मोहन बागान को 2-1 से हराया। मोहन बागान ने 37वें मिनट में युसा कात्सुमी के पेनल्टी पर किये गये गोल की बदौलत बढ़त बनायी लेकिन बेंगलुरू ने दूसरे हाफ में दो गोल दागकर जीत हासिल की। 

पिछले टूर्नामेंट में उप विजेता रहे बेंगलुरू की तरफ से 52वें मिनट में झिंगान ने बराबरी का गोल किया जबकि छेत्री ने 58वें मिनट में विजयी गोल दागा। इन दोनों टीमों के बीच अब अगला मैच 17 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़