ब्रैंडन मैकुलम बोले, न्यूजीलैंड के पास विश्व चैम्पियन बनने की क्षमता

brendon-mccullum-says-new-zealand-has-the-ability-to-become-world-champion
[email protected] । Jun 24 2019 10:05AM

मैकुलम ने कप्तानी के मामले में अपने उत्तराधिकारी विलियमसन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ टीम का नेतृत्व किया है।

मैनचेस्टर। पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि न्यूजीलैंड के पास पहली बार विश्व चैम्पियन बन कर इतिहास में नाम दर्ज कराने का मौका है। न्यूजीलैंड ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप मुकाबले मेंवेस्टइंडीज को शिकस्त दी जिससे वह टूर्नामेंट में अजेय है। टीम 2015 में ऑस्ट्रेलिया से हार कर उपविजेता रही। इससे पहले न्यूजीलैंड छह बार सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। 

केन विलियमसन के नेतृत्व में मौजूदा विश्व कप में छह मैचों में पांच जीत और एक रद्द मैच से टीम 11 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। मैकुलम ने एएफपी से कहा, ‘‘ कुछ लोग कहते है कि हम जीत के दावेदार नहीं है लेकिन वे ऐसे लोग है जिन्होंने न्यूजीलैंड को ज्यादा खेलते हुए नहीं देखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन हमेशा बहुत अच्छा रहा है। मुझे लगता है विश्व कप के मैचों को जीतने के मामले में हम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर हैं।’’

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार कप्तानी की: श्रीकांत

मैकुलम ने कप्तानी के मामले में अपने उत्तराधिकारी विलियमसन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ टीम का नेतृत्व किया है। विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन की पारी खेली जो विश्व कप में उनकी लगातार दूसरी शतकीय पारी थी। मैकुलम ने कहा, ‘‘वह कमाल का खिलाड़ी है, और अब शानदार कप्तान बन गया है। वह कलात्मक बल्लेबाज है। वह आज के दौर के सबसे निरंतर बल्लेबाजों में से एक है। उसके अलावा जो रूट, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ एक जैसे बल्लेबाज है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़