कनाडा ने युगल मुकाबले में रूस को 2-1 से हराया, फाइनल में स्पेन से होगा सामना

ATP CUP

जिससे कनाडा ने रूस पर 2-1 की जीत से पहली बार एटीपी कप फाइनल में प्रवेश किया। कनाडा का सामना अब रविवार को फाइनल में स्पेन से होगा।

सिडनी, (एपी) फेलिक्स ऑगर एलियासिमे और डेनिस शापोवालोव ने शनिवार को युगल मुकाबले में दानिल मेदवेदेव और रोमन सफीयुलिन की जोड़ी को 4-6 7-5 10-7 से शिकस्त दी जिससे कनाडा ने रूस पर 2-1 की जीत से पहली बार एटीपी कप फाइनल में प्रवेश किया। कनाडा का सामना अब रविवार को फाइनल में स्पेन से होगा।

शापोवालोव ने शुरूआती एकल जीतकर कनाडा को अच्छी शुरूआत करायी। लेकिन मेदवेदेव ने ऑगर एलियासिमे को हराकर बराबरी दिलायी। शुक्रवार को रोबर्टो बतिस्ता अगुट ने पोलैंड के हुबर्ट हुर्कास्ज पर 7-6 2-6 7-6 की जीत से स्पेन को फाइनल में पहुंचाया था। इससे पहले पाब्लो करेनो बुस्टा ने जान जिलिंस्की को 6-2 6-1 से हराकर स्पेन को बढ़त दिलायी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़