चेन्नई ने मोहन बागान को 3-1 से हराया, खिताब के करीब पहुंचा चेन्नई सिटी एफसी

मोहन बागान की तरफ से एकमात्र गोल विलियम लालनुनफेला ने 37वें मिनट में किया।
चेन्नई। अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे चेन्नई सिटी एफसी ने रविवार को यहां मोहन बागान को 3-1 से हराकर आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट में अपने पहले खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। चेन्नई सिटी एफसी सत्र में शुरू से ही आगे चल रही थी। उसके अब 17 मैचों में 40 अंक हो गये हैं। दूसरे स्थान पर काबिज रीयल कश्मीर एफसी उससे सात अंक जबकि ईस्ट बंगाल आठ अंक पीछे है।
With 1 Goal ⚽ and 2 Assists to his name, @07_nestor 🦁 gave us a stellar performance against @Mohun_Bagan 🙌#NammaTamizhagam #WeareCCFC #Lions pic.twitter.com/x70hazHUU0
— Chennai City FC (@ChennaiCityFC) February 25, 2019
इसे भी पढ़ें: कोट्रेल के पांच विकेट और हेतमेयर के शतक से जीता वेस्टइंडीज
खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके मोहन बागान के 18 मैचों में 26 अंक हैं। चेन्नई सिटी की तरफ से सैंड्रो (आठवें), नेस्टर गोर्डिलो (15वें) और पेड्रो मांझी (23वें मिनट) ने गोल किये। मोहन बागान की तरफ से एकमात्र गोल विलियम लालनुनफेला ने 37वें मिनट में किया।
अन्य न्यूज़