ट्रेवर बेलिस की जगह क्रिस सिल्वरवुड बने इंग्लैंड के नए क्रिकेट कोच

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के तीन सदस्यीय पैनल ने हालांकि सिल्वरवुड का चयन किया जिन्हें उन्होंने ‘असाधारण उम्मीदवार’ करार दिया है।
लंदन। इंग्लैंड ने क्रिस सिल्वरवुड को अपना नया मुख्य क्रिकेट कोच नियुक्त किया है। सिल्वरवुड ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे जिनका अनुबंध पिछले महीने खत्म हो गया था।
Just in: Chris Silverwood appointed England Men's head coach pic.twitter.com/nU4BPOKitv
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 7, 2019
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के कोच ने दी आलोचकों को नसीहत, खिलाड़ियों के प्रति नरम रवैया अपनाएं
भारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट आस्ट्रेलिया के बेलिस की जगह लेने के दावेदार थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के तीन सदस्यीय पैनल ने हालांकि सिल्वरवुड का चयन किया जिन्हें उन्होंने ‘असाधारण उम्मीदवार’ करार दिया है।
अन्य न्यूज़











