कर्णी सिंह रेंज पर निशानेबाजी कोच कोविड-19 पॉजिटिव, लेकिन ट्रेनिंग जारी रहेगी: साइ

कर्णी सिंह रेंज

डा. कर्णी सिंह रेंज पर निशानेबाजी कोच कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है।लेकिन उसके बावजूद ट्रेनिंग जारी रहेगी। साइ ने कहा कि महिला कोच ने अपने परीक्षण के नतीजे की जानकारी दी लेकिन वह किसी भी निशानेबाज के संपर्क में नहीं आयी थीं जिससे रेंज की सुविधाओं को ट्रेनिंग के लिये खुला ही रखा जायेगा।

नयी दिल्ली। डा. कर्णी सिंह रेंज में यहां एक निशानेबाजी कोच को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया लेकिन इसके कारण रेंज को बंद नहीं किया जायेगा जहां ओलंपिक कोर ग्रुप एक अगस्त से ट्रेनिंग करना शुरू करेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि महिला कोच ने गुरूवार को अपने परीक्षण के नतीजे की जानकारी दी लेकिन वह किसी भी निशानेबाज के संपर्क में नहीं आयी थीं जिससे रेंज की सुविधाओं को ट्रेनिंग के लिये खुला ही रखा जायेगा। कर्णी सिंह रेंज आठ जुलाई को खोली गयी थी।

इसे भी पढ़ें: राज्य वुशु चैम्पियनशिप में 24 स्वर्ण पदक जीत चुकी इस खिलाड़ी को खेल मंत्रालय ने दी वित्तीय सहायता

साइ के बयान के अनुसार, ‘‘कोच 24 जुलाई 2020 को ही सेंटर के प्रशासनिक विभाग गयीं थीं। वह निशानेबाजी रेंज पर नहीं गयी थीं और न ही उन्होंने सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे किसी एथलीट से बात की थी। ’’ इसमें कहा गया, ‘‘प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी कदम उठा लिये गये हैं। सेंटर को सैनिटाइज कर दिया गया है जिससे निशानेबाजों की ट्रेनिंग प्रभावित नहीं होगी। ’’ भारत के 34 निशानेबाजों का ओलंपिक कोर ग्रुप रेंज में एक अगस्त से ट्रेनिंग पर लौटेगा क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने इसे अनिवार्य किया है। महामारी के कारण अगले साल तक स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये कुल 15 भारतीय निशानेबाजों ने क्वालीफाई किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़