कोपा अमेरिका का सह मेजबान नहीं होगा कोलंबिया, जानिए क्यों लिया यह फैसला

football

कोपा अमेरिका का सह मेजबान कोलंबिया नहीं होगा।अर्जेंटीना इसका दूसरा मेजबान देश है। कोलंबिया के अधिकारियों ने इस फैसले से कुछ घंटे पहले कॉनमेबोल से टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिये कहा था।

साओ पाउलो। दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल संस्था कॉनमेबोल ने घोषणा की है कि कोलंबिया अगले महीने होने वाले कोपा अमेरिका का सह मेजबान नहीं होगा। कोलंबियाई राष्ट्रपति इवान ड्यूक के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जबकि उदघाटन मैच में एक महीने से भी कमसमय बचा है। यह पहला अवसर होता जबकि कोपा अमेरिका का आयोजन दो देशों में किया जाता। अर्जेंटीना इसका दूसरा मेजबान देश है। कोलंबिया के अधिकारियों ने इस फैसले से कुछ घंटे पहले कॉनमेबोल से टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिये कहा था।

इसे भी पढ़ें: दिलचस्प मोड़ पर एनबीए चैंपियनशिप, इस साल किए गए हैं महत्वपूर्ण बदलाव

खेल मंत्री अर्नेस्टो लुसेना ने पत्रकारों से कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसका आयोजन साल के आखिर में किया जाना चाहिए। कोपा अमेरिका का आयोजन 13 जून से 10 जुलाई के बीच होना है। कॉनमेबोल ने बयान में कहा कि टूर्नामेंट को नवंबर तक स्थगित करना संभव नहीं है और वह उन मैचों के मैच स्थलों के बारे में जल्द ही जानकारी देगा जो कोलंबिया में खेले जाने थे। इससे पहले मंगलवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नाडीज से कहा था कि अर्जेंटीना कोपा अमेरिका के सभी मैचों का आयोजन करने पर विचार कर सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़