भारतीय टीम में फूटा कोरोना बम, 12 खिलाड़ी संक्रमित, मैच रद्द

Indian team

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के शीर्ष सूत्र ने पीटीआई को इसकी पुष्टि की जिसके बाद एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने भी एक बयान जारी किया। एएफसी ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के कई पॉजिटिव मामलों के कारण भारत ग्रुप ए मैच में चीनी ताइपे के खिलाफ जरूरी न्यूनतम 13 खिलाड़ियों के नाम देने में विफल रहा। ’’

नवी मुंबई। भारत का रविवार को यहां चीनी ताइपे के खिलाफ एएफसी महिला एशियाई कप का ग्रुप ए मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले ही रद्द कर दिया गया क्योंकि घरेलू टीम की 12 खिलाड़ी कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पायी गयीं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के शीर्ष सूत्र ने पीटीआई को इसकी पुष्टि की जिसके बाद एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने भी एक बयान जारी किया। एएफसी ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के कई पॉजिटिव मामलों के कारण भारत ग्रुप ए मैच में चीनी ताइपे के खिलाफ जरूरी न्यूनतम 13 खिलाड़ियों के नाम देने में विफल रहा। ’’ 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19: ठाणे में संक्रमण के 2,743 नए मामले पाए गए, 12 और लोगों की मौत

ग्रुप ए के इस मैच के नहीं होने का मतलब है कि मेजबानों की 12 देशों के इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद भी धूमिल हो गयी है। यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना था। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में भारत को ईरान से गोलरहित ड्रा से संतोष करना पड़ा था और इस मैच से पहले भी टीम में दो कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़