क्रिस्टियाना के गोल से इटली ने महिला विश्व कप में अर्जेंटीना पर 1-0 से जीत दर्ज की

argentina vs italy
प्रतिरूप फोटो
Twitter @VWHPortsmouth

वह 83वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतरी थी। इटली ने शुरुआती हाफ में दो बार गेंद को अर्जेंटीना के गोल पोस्ट में डाला लेकिन दोनों बार उसके प्रयास को ऑफसाइड करार दिया गया। इटली की गोलकीपर लारा एस्पोंडा ने मैच के 73वें मिनट में फ्री-किक पर शानदार बचाव किया।

ऑकलैंड।  क्रिस्टियाना गिरेली की गोल की मदद से इटली ने सोमवार को अर्जेंटीना पर 1-0 से जीत के साथ फीफा महिला विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत की। ग्रुप जी की इन दोनों टीमों के बीच बराबरी के मुकाबले में क्रिस्टियाना ने मैच के 87वें मिनट में हेडर से गोल कर गतिरोध को तोड़ा। उनका यह प्रयास मैच को जीतने वाला साबित हुआ।

वह 83वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतरी थी। इटली ने शुरुआती हाफ में दो बार गेंद को अर्जेंटीना के गोल पोस्ट में डाला लेकिन दोनों बार उसके प्रयास को ऑफसाइड करार दिया गया। इटली की गोलकीपर लारा एस्पोंडा ने मैच के 73वें मिनट में फ्री-किक पर शानदार बचाव किया।

अर्जेंटीना का अगला मुकाबला शुक्रवार को डुनेडिन में दक्षिण अफ्रीका से होगा, जबकि इटली का सामना शनिवार को वेलिंगटन में स्वीडन से होगा। ग्रुप जी के अन्य मैच में रविवार को स्वीडन ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़