कोहली के बचाव में उतरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन

darren-lehmann-backs-excitable-character-virat-kohli
[email protected] । Dec 20 2018 1:08PM

विराट कोहली के बचाव में आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि वह हर समय जीत की इच्छा रखने वाला ‘जल्दी उत्तेजित होने वाला’ खिलाड़ी है।

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा है कि वह हर समय जीत की इच्छा रखने वाला ‘जल्दी उत्तेजित होने वाला’ खिलाड़ी है जिसके मैदान पर बर्ताव में कोई खराबी नहीं है। कोहली और आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन दूसरे टेस्ट के दौरान मैदान पर कई मौकों पर भिड़ गए। भारत यह मैच 146 रन से हार गए। बीसीसीआई और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दोनों के बीच हुई छींटाकशी को सभ्यता के दायरे में बताया लेकिन भारत और आस्ट्रेलिया के कई पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली की आक्रामकता की आलोचना की है।

इसे भी पढ़ें: लैंगर को पसंद आई भारत की आक्रामकता, कोहली-पेन की भिड़ंत हास्यपूर्ण

लीमैन ने कहा कि कोहली काफी जुनूनी है। मैदान पर वह ऐसे ही रहता है और हमेशा ऐसे ही रहेगा। वह जल्दी उत्तेजित हो जाता है। वह हमेशा जीतना चाहता है और चुनौतियां उसे पसंद है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपने लिये नहीं, देश को जीतते देखना चाहता है। इस तरह की छींटाकशी में कोई बुराई नहीं है। लीमैन ने कहा, ‘कोहली या टिम पेन किसी ने भी सीमारेखा पार नहीं की। यह अच्छी छींटाकशी थी और स्टम्प माइक के कारण सुनने में मजा आया।’ आस्ट्रेलिया के मौजूदा कोच जस्टिन लैंगर ने भी इसे हंसी मजाक से भरपूर कहा था। लीमैन ने कहा कि इसे अनावश्यक विवाद नहीं बनाया जाना चाहिये।

उन्होंने कहा कि देश के लिये खेलते समय इस तरह का जुनून रहना जरूरी है। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। पर्थ में जो कुछ हुआ, उसे लेकर कोई नौटंकी नहीं होनी चाहिये। डेरेन लीमैन कहा कि अपना खेल दिखाओ और यह सुनिश्चित करो कि यह निजी नहीं है और खेल को खेलभावना से खेलो। मुझे यकीन है कि मैच के बाद या श्रृंखला के बाद सब ठीक हो जायेगा। लीमैन गेंद से छेड़खानी विवाद के समय आस्ट्रेलिया के कोच थे जिसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद से आस्ट्रेलियाई क्रिकेट विवाद के घेरे में है लेकिन उनका कहना है कि पर्थ में मिली जीत इस नयी टीम के लिये निर्णायक मोड़ हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: पर्थ में मिली हार के बाद कोहली ने किया अपने फैसले का बचाव

लीमैन ने आगे कहा कि पेन अभी तक शानदार कप्तान रहा है। उसने कठिन दौर में कप्तानी संभाली है और अभी तक सब कुछ ठीक रहा है। पेन की कप्तानी की कोई आलोचना नहीं कर सकता। एडीलेड में भारतीय टीम बेहतर थी लेकिन इन दो टेस्ट से साबित हो गया कि यह श्रृंखला शानदार होगी। उन्होंने कहा कि पर्थ में मिली जीत से आस्ट्रेलियाई टीम का हौसला काफी बढेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़