न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुए शिखर धवन, संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ को मिली टीम में जगह

dhawan-out-of-new-zealand-tour-samson-and-sau-join-team
[email protected] । Jan 22 2020 8:38AM

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गये। धवन के स्थान पर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये संजू सैमसन को जबकि उसके बाद होने वाली तीन वनडे मैचों के लिये पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है।

नयी दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गये। धवन के स्थान पर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये संजू सैमसन को जबकि उसके बाद होने वाली तीन वनडे मैचों के लिये पृथ्वी साव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बायें हाथ का यह सलामी बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरू में तीसरे वनडे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गया था। उनके बायें कंधे में चोट लगी है।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘उनके कंधे का एमआरआई किया गया जिससे उनके कंधे में ग्रेड दो की चोट की पुष्टि हुई। उनके हाथ पर पट्टी लगी होगी ओर उन्हें कुछ समय विश्राम करने की सलाह दी गयी है। वह फरवरी के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने धवन की जगह टी20 श्रृंखला के लिये संजू सैमसन और वनडे श्रृंखला के लिये पृथ्वी साव को टीम में शामिल किया है।’’ 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को बताया पावर हाउस

धवन आखिरी वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी की शुरूआत करने भी नहीं उतरे थे। उनकी जगह केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया। इससे पहले दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर उनकी पसलियों पर लगा था । वह पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से भी बाहर रहे थे। अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण उन्हें 2019 विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई श्रृंखला के पहले दो मैचों में उन्होंने 96 और 74 रन बनाये थे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

इसे भी पढ़ें: सीरीज जीत को विराट कोहली ने बताया संतोषजनक, जानिए क्यों?

भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़