नहीं थम रही नोवाक जोकोविच की मुसीबतें, वीजा रद्द के खिलाफ उच्च अदालत में सुनवाई

novak

वीजा रद्द किये जाने के खिलाफ नोवाक जोकोविच की अपील उच्च अदालत में भेज दी गई है।जज डेविड ओ कालागन ने जोकोविच और सरकार के वकीलों से लिखित दलील शनिवार को जमा करने के लिये कहा। मामले की अगली सुनवाई रविवार की सुबह होगी।

मेलबर्न। कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण वीजा दूसरी बार रद्द होने के खिलाफ नोवाक जोकोविच की अपील शनिवार को उच्च न्यायालय के समक्ष भेज दी गई। ऑस्ट्रेलियाई ओपन से दो दिन पहले मामले की सुनवाई की 15 मिनट की आनलाइन फीड उपलब्ध कराई गई जिसमें जोकोविच नजर नहीं आये। जज डेविड ओ कालागन ने जोकोविच और सरकार के वकीलों से लिखित दलील शनिवार को जमा करने के लिये कहा। मामले की अगली सुनवाई रविवार की सुबह होगी।

इसे भी पढ़ें: दो और खिलाड़ियों ने इंडिया ओपन से नाम वापिस लिया, हुए कोरोना पॉजिटिव

आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉके ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मंत्री के तौर पर अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करके सर्बिया के इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का वीजा जनहित आधार पर रद्द कर दिया है। हॉके ने कहा कि उन्होंने जनहित को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य कारणों से यह फैसला लिया है। उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ मौरिसन सरकार आस्ट्रेलियाई सीमाओं की कोरोना महामारी के इस दौर में रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध है।’’ जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द हुआ है। पिछले सप्ताह मेलबर्न पहुंचते ही आस्ट्रेलिया सीमा बल द्वारा उनका वीजा रद्द कर दिया गया था क्योंकि आस्ट्रेलिया के कड़े कोरोना टीकाकरण नियमों से मेडिकल छूट के लिये जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरते थे। उन्होंने चार रात पृथकवास होटल में बिताई जिसके बाद सोमवार को जज ने उनके पक्ष में फैसला दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़