डोपिंग मामला साबित होता है तो बेहद निराशाजनक: आईओसी
[email protected] । Feb 19 2018 10:40AM
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि शीतकालीन ओलंपिक में रूसी कर्लर से जुड़ा डोपिंग का मामला अगर सच साबित होता है तो यह ‘बेहद निराशाजनक’ होगा।
प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया)। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि शीतकालीन ओलंपिक में रूसी कर्लर से जुड़ा डोपिंग का मामला अगर सच साबित होता है तो यह ‘बेहद निराशाजनक’ होगा। रूस के ओलंपिक एथलीट (ओएआर) के एक प्रवक्ता ने प्योंगचांग में रूसी मीडिया से कहा कि उसके एक कर्लर के ‘ए’ नमूने में संभावित उल्लंघन नजर आता है और ‘बी’ नमूने की सोमवार को जांच की जाएगी। आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, ‘‘अगर यह मामला सही साबित होता है तो यह हमारे लिये बेहद निराशाजनक होगा।''
डोपिंग का यह ताजा मामला रूस के लिये भी शर्मनाक होगा जिस पर सरकार से प्रायोजित डोपिंग के कारण शीतकालीन ओलंपिक से प्रतिबंधित कर दिया गया था।रूस के हालांकि 168 खिलाड़ी तटस्थ ओलंपिक खिलाड़ियों के रूप में इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़