लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह पर लगा जुर्माना, कार भी हुई जब्त
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 25 2020 8:03PM
भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगा है।तमिलनाडु का यह पूर्व क्रिकेटर कार से सब्जी लेने गया था और उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन पर 500 रूपये जुर्माना लगाया गया है।
चेन्नई। भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह पर लॉकडाउन नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में 500 रूपये जुर्माना लगाया गया है और उनकी कार जब्त कर ली गई है। तमिलनाडु का यह पूर्व क्रिकेटर कार से सब्जी लेने गया था और उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन पर 500 रूपये जुर्माना लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें: मूक और बधिर खिलाड़ियों के लिए दिव्यांग कोचों की नियुक्ति करेगा SAI
कोरोना वायरस महामारी के फैलाव के कारण चेन्नई और आसपास के तीन जिलों में कड़ा लॉकडाउन 30 जून तक बढा दिया गया है। इसके तहत लोग जरूरीके लिये घर के आसपास दो किलोमीटर के भीतर ही जा सकते हैं और वाहन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़