एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में फेडरर का सामना गोफिन से

Federer faces Goffin in the ATP Finals semi-finals

डेविड गोफिन ने अपने अच्छे मित्र डोमीनिक थिएम को 6-4, 6-1 से हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना रोजर फेडरर से होगा।

लंदन। डेविड गोफिन ने अपने अच्छे मित्र डोमीनिक थिएम को 6-4, 6-1 से हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना रोजर फेडरर से होगा। पिछले राउंड रोबिन मैच में ग्रुप में शीर्ष पर रहे ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ आसानी से शिकस्त झेलने वाले बेल्जियम के गोफिन के लिए मैच की शुरूआत खराब रही और उन्होंने पहले तीन गेम गंवा दिए।

गोफिन ने हालांकि इसके बाद जोरदार वापसी की और पूरे मैच में सिर्फ दो और गेम गंवाते हुए 71 मिनट में मैच अपने नाम किया। सातवें वरीय गोफिन ने स्वीकार किया कि लंदन के ओ2 एरेना में सत्रांत सातवें खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे फेडरर का सामना करना आसान नहीं होगा लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास हारने के लिए कुछ नहीं है।

इससे पहले दिमित्रोव ने पीट संप्रास ग्रुप के मैच में पाब्लो कारेनो बुस्टा को 6-1, 6-1 से हराकर अपना शीर्ष स्थान पक्का किया।फेडरर बोरिस बेकर ग्रुप में शीर्ष पर रहे जबकि अमेरिका के जैक सोक ने दूसरा स्थान हासिल किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़