कोरोना पॉजिटिव पाए गए 5 खिलाड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर, हुए क्वारंटाइन

tennis

फ्रेंच ओपन क्वालीफाइंग दौर से पांच खिलाड़ी बाहर हो गए है।आयोजकों ने खिलाड़ियों या कोच का नाम नहीं बताया है। एफएफटी ने कहा कि गुरूवार से अब तक 900 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।

पेरिस। फ्रेंच ओपन क्वालीफाइंग दौर में दो खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए जबकि तीन अन्य एक कोच के संपर्क में थे जो पॉजिटिव पाया गया है। फ्रेंच टेनिस महासंघ ने रविवार को एक बयान में कहा कि सभी पांचों खिलाड़ी पांच दिन के लिये पृथकवास में रहेंगे और उनमें से कोई भी 27 सितंबर से शुरू हो रहे क्वालीफायर में भाग नहीं लेगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स XI पंजाब को हराया, सुपर ओवर में दी मात

आयोजकों ने खिलाड़ियों या कोच का नाम नहीं बताया है। एफएफटी ने कहा कि गुरूवार से अब तक 900 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़