पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बैरी जरमन का निधन, 1959 में किया था टेस्ट डेब्यू

Barry Jarman

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बैरी जरमन का निधन 84 साल के उम्र में निधन हो गया है।जरमन ने 1959 में टेस्ट पदार्पण किया था और 1968 में एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड दौरे पर नियमित कप्तान बिल लौरी के चोटिल होने पर एक मैच में कप्तानी का जिम्मा भी उठाया था।

एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मैच रेफरी बैरी जरमन का निधन हो गया है। वह 84 साल के थे। दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ ने बताया कि जरमन का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। जरमन ने 1959 में टेस्ट पदार्पण किया था और 1968 में एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड दौरे पर नियमित कप्तान बिल लौरी के चोटिल होने पर एक मैच में कप्तानी का जिम्मा भी उठाया था।

इसे भी पढ़ें: BCCI के साथ विवाद में DCHL के पक्ष में फैसला, 4800 करोड़ रुपये देने का निर्देश

उन्होंने 19 टेस्ट में 14.81 की औसत से 400 रन बनाये थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एंड्रयू सिंक्लेयर ने कहा, ‘‘ बैरी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नामों में से एक थे। वह एक महान खिलाड़ी और सज्जन व्यक्ति थे। वह काफी हंसमुख थे। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़