हॉकी मुकाबले में फ्रांस ने भारतीय महिलाओं को रौंदा

france-beats-indian-women-hockey-team-by-0-1

दूसरा मैच 10 फरवरी को गोरखपुर में खेला जायेगा, फिर 12 फरवरी और 13 फरवरी को तीसरा और चौथा मैच खेलने के लिए लखनऊ लौट जाएंगे।

 लखनऊ। कप्तान सलीमा टेटे की अगुवाई वाली भारत ए महिला हाकी टीम को शुक्रवार को पहले मैच में फ्रांस ए टीम के हाथों 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। फ्रांस की इनेस लार्डयूर ने 37वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल दागा। उन्होंने पेनल्टी कार्नर पर यह गोल किया। 

दोनों टीमों ने गोल करने के काफी मौके बनाये लेकिन पूरे मैच के दौरान उनका डिफेंस काफी मजबूत रहा जिसने फारवर्ड खिलाड़ियों को मौकों को गोल में तब्दील नहीं होने दिया। दूसरा मैच 10 फरवरी को गोरखपुर में खेला जायेगा, फिर 12 फरवरी और 13 फरवरी को तीसरा और चौथा मैच खेलने के लिए लखनऊ लौट जाएंगे।

इसे भी पढ़े: मिताली इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के बाद संन्यास ले सकती है

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़