मैंने नहीं सोचा था कि मुझे पांच विकेट मिलेंगे: भुवनेश्वर

[email protected] । Aug 13 2016 4:50PM

भारतीय मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उन्हें तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इतनी अच्छी वापसी की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने 33 रन देकर 5 विकेट लिए और वेस्टइंडीज की पारी की कमर तोड़ दी।

ग्रोस आईलेट। भारतीय मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उन्हें तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इतनी अच्छी वापसी की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने 33 रन देकर 5 विकेट लिए और वेस्टइंडीज की पारी की कमर तोड़ दी। उनके इस प्रदर्शन के सहारे भारत ने मेजबानों को 225 रन पर ऑल आउट कर दिया। खेल खत्म होने पर भारत ने वेस्टइंडीज पर 285 रन की बढ़त बना ली थी। टेस्ट का आखिरी दिन है। कुमार ने दिन का खेल खत्म होने पर कहा, ‘‘सबसे बड़ी बात थी कि गेंद स्विंग कर रही थी और ऐसा होने पर मुझे प्रोत्साहन मिलता है। विकेट लेने के मेरे मौके बेहतर हो जाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लंच के बाद मैंने ऐसा कर दिखाया और जब आप एक विकेट हासिल करते हैं तब आप में और गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास आता है। जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तब मेरे दिमाग में यही बात थी कि मेरे पास सात-आठ ओवर हैं जिनमें मैं विकेट ले सकता हूं। मैं नहीं सोचा था कि मुझे पांच विकेट मिलेंगे लेकिन लय मिलने पर ऐसा होता है।’’ वेस्टइंडीज के तीन विकेट पर 194 रन थे लेकिन लंच के बाद उनकी पारी यहां से लुढ़क गयी और 20.4 ओवर खेलकर टीम 225 रन पर धराशायी हो गयी।भारत ने कल का खेल खत्म होने पर तीन विकेट खोकर 157 रन रना लिए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़