कोरोना का खतरा: ICC के ज्यादातर कर्मचारी घर से करेंगे काम

icc

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने वायरस से निपटने के लिए एक निति बनाई है जिसके तहत अब ज्यादातर कर्मचारी अब घरों से काम करेंगे। इस वैश्विक इकाई ने हालांकि इस योजना के लिए कोई समय नहीं तय किया है। आईसीसी एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह आईसीसी भी अधिकारियों के दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है।

दुबई।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण अपने ज्यादातर कर्मचारियों के लिये घर से काम करने की नीति बनायी है। अध्यक्ष शशांक मनोहर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी के अलावा आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों के साथ मिल कर इस वायरस के संक्रमण के कारण प्रभावित होने वाले क्रिकेट कैलेंडर को लेकर वीडियो कांफ्रेंस करने की तैयारी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोनाः ब्रिटेन से श्रीलंका लौटे संगकारा ने खुद को किया quarantine

इस वैश्विक इकाई ने हालांकि इस योजना के लिए कोई समय नहीं तय किया है। आईसीसी एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह आईसीसी भी अधिकारियों के दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है और अब हमारे ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी प्राथमिकता कर्मचारियों के काम को प्रभावित किये बिना स्वास्थ्य की रक्षा करना है। हमारी टीम के पास घर से काम करने की क्षमता है जिससे हम अपने कर्मचारियों, उनके परिवारों और व्यापक समुदायों को सुरक्षित रखते हुए पूरी तरह से कार्य कर सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना खतरे के बीच ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक की करें तैयारी

चीन के वुहान से फैली इस बीमारी से दुनियाभर में 14,000 लोगों की मौत हो गयी है। पुरुषों का टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में खेला जाना है, लेकिन वहां की सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में लगी है जिससे इसके आयोजन पर संदेह उत्पन्न हो गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़