दोस्त के बेवकूफाना बयान पर बरसीं इडुल्जी, कहा- उनकी खराब क्रिकेट जानकारी से हैरान हूं

idulji-friend-s-stupid-statement-said-i-am-surprised-by-his-bad-cricket-information
[email protected] । Nov 2 2019 10:47AM

भारत की ओर से 46 टेस्ट और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इंजीनियर ने एक समाचार पत्र से बात करते हुए एमएसके प्रसाद की अगुआई वाले पांच सदस्यीय चयन समिति की योग्यता पर सवाल उठाए थे।

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट महिला टीम की पूर्व कप्तान और प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य रहीं डायना इडुल्जी ने अपने खिलाफ फारूख इंजीनियर की ‘बेवकूफाना’ टिप्पणी पर कहा कि 81 वर्ष के पूर्व क्रिकेटर की क्रिकेट को लेकर खराब जानकारी से वह हैरान हैं।

इसे भी पढ़ें: रोहित ने BCCI अध्यक्ष गांगुली को दिया आश्वासन, कहा- पहला T20 खेलेगी टीम

भारत की ओर से 46 टेस्ट और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इंजीनियर ने एक समाचार पत्र से बात करते हुए एमएसके प्रसाद की अगुआई वाले पांच सदस्यीय चयन समिति की योग्यता पर सवाल उठाए थे। उन्होंने साथ ही बीसीसीआई के साथ सीओए के 33 महीने के कार्यकाल को ‘समय की बर्बादी’ बताते हुए कहा था कि तीन सदस्यीय समिति को खेल के बारे में कोई समझ नहीं थी, हालांकि इडुल्जी ने ‘थोड़ा क्रिकेट’ खेला है।

इसे भी पढ़ें: इस तारीख को BCCI हेडक्वार्टर में दूसरी बार पेश होंगे राहुल द्रविड़

भारत की ओर से30 टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैच खेलने वाली इडुल्जी ने कहा कि वह मेरे पुराने मित्र हैं। ऐसा व्यक्ति जिसे मैं इतने समय से जानती हूं, मैं हैरान हूं कि उनकी क्रिकेट की जानकारी इतनी खराब है। उम्मीद करती हूं कि ऐसा बेवकूफाना बयान देने से पहले वह कुछ सोच विचार कर लेते। इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि मैं उनके क्रिकेट का सम्मान करती हूं और उन्हें उस क्रिकेट का सम्मान करना चाहिए जो मैंने खेला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़