महान फुटबॉलर पी के बनर्जी की हालत में आया सुधार

improvement-in-the-condition-of-legendary-footballer-pk-banerjee
[email protected] । Feb 12 2020 6:25PM

83 वर्ष के बनर्जी को एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिका सुपरस्पेश्यलिटी हास्पिटल के एक बयान में कहा गया ,‘‘ बनर्जी की हालत में सुधार हो रहा है और वह ठीक हो रहे हैं ।’’उन्हें गुरूवार को आईसीयू से जनरल वार्ड में लाया जा सकता है।

कोलकाता। भारत के महान फुटबालर पी के बनर्जी की हालत में अब सुधार आ रहा है जिन्हें छाती में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था । 

इसे भी पढ़ें: हरभजन की सलाह, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पृथ्वी की जगह उतारे इस खिलाड़ी को

83 वर्ष के बनर्जी को एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिका सुपरस्पेश्यलिटी हास्पिटल के एक बयान में कहा गया ,‘‘ बनर्जी की हालत में सुधार हो रहा है और वह ठीक हो रहे हैं ।’’उन्हें गुरूवार को आईसीयू से जनरल वार्ड में लाया जा सकता है । 

All the updates here:

अन्य न्यूज़