फॉर्म में चल रहे सात्विक-चिराग की जोड़ी All England Championship में करेगी भारत की अगुवाई

Chirag Shetty Satwiksairaj Rankireddy
प्रतिरूप फोटो
Chirag Shetty instagram

भारत के लिये खिताब प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ही जीत सके हैं जबकि साइना नेहवाल और लक्ष्य सेन उपविजेता रहे। आम तौर पर भारत में यह टूर्नामेंट काफी प्रतिष्ठित माना जाता रहा है लेकिन अब यह अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में चार सुपर 1000 टूर्नामेंटों में से एक है।

बर्मिंघम। फ्रेंच ओपन चैम्पियन सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मंगलवार से यहां शुरू हो रही आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में खिताब के लिये भारत का 23 साल का इंतजार खत्म करने की कोशिश करेंगे। भारत के लिये खिताब प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) ही जीत सके हैं जबकि साइना नेहवाल (2015) और लक्ष्य सेन (2022) उपविजेता रहे। आम तौर पर भारत में यह टूर्नामेंट काफी प्रतिष्ठित माना जाता रहा है लेकिन अब यह अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में चार सुपर 1000 टूर्नामेंटों में से एक है। 

सात्विक और चिराग पिछले साल इंडोनेशिया में सुपर 1000 खिताब जीता था। वहीं रविवार को रात फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया जिससे उनसे उम्मीदें बढ गई है। एशियाई खेल चैम्पियन सात्विक अैर चिराग ने इस सत्र में मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 के फाइनल में प्रवेश किया और पेरिस में जीत दर्ज की। पहले दौर में उनका सामना यहां इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से होगा। पिछले साल फ्रेंच ओपन में इंडोनेशियाई जोड़ी ने चिराग और सात्विक को हराया था। 

पहले दौर में जीतने पर दूसरे दौर में उनका सामना मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूइ यिक से हो सकता है जिन्हें वे पिछले तीन मुकाबलों में हरा चुके हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू का सामना पहले दौर में जर्मनी की वोन्ने लि से होगा जिसके बाद दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कोरिया की अन सि यंग से टक्कर हो सकती है। सिंधू ने बायें घुटने की चोट से उबरकर पिछले सप्ताह फ्रेंच ओपन में वापसी की थीलेकिन क्वार्टर फाइनल में हार गई। लक्ष्य सेन पहले दौर में मलेशिया के एंग जि योंग से खेलेंगे और दूसरे दौर में डेन एंडर्स एंटोनसेन से टक्कर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: पिस्टल निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल को पैरा विश्व कप में रजत पदक

दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी एच एस प्रणय पहले दौर में चीनी ताइपै के सू लि यांग से खेलेंगे। किदाम्बी श्रीकांत पहले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन से खेलेंगे जबकि प्रियांशु राजावत का सामना इंडोनेशिया के चिको ओरा द्वि वार्डोयो से खेलेंगे। महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का सामना पहले दौर में इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायू और सिति फादिया सिल्वा रामाधंती से होगा। तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा हांगकांग की यूंग एनगा तिंग और यूंग पुइ लाम से खेलेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़