आखिरी पलों में मेस्सी के गोल से अर्जेंटीना ने उरुग्वे को बराबरी पर रोका

in-the-last-moments-messi-goal-held-argentina-to-equalize-with-uruguay
[email protected] । Nov 19 2019 5:27PM

इंजुरी टाइम (90+2 मिनट) में बाक्स में गेंद उरुग्वे के डिफेंडर के हाथ से टकरा गयी जिसके बाद मिली पेनल्टी को गोल में बदल कर मेस्सी ने स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। उरुग्वे ने इससे पहले एडिसन कवानी के गोल से मैच के 34वें मिनट में ही बढ़त बना ली थी।

तेल अवीव। इंजुरी टाइम में लियोनेल मेस्सी ने पेनल्टी को गोल में बदला जिससे अर्जेंटीना ने सोमवार को इजराइल के इस शहर में खेले गये मैत्री मुकाबले में उरुग्वे को बराबरी पर रोक दिया। मेस्सी की सामने बार्सीलोना के उनके साथ खिलाड़ी लुइस सुआरेज की चुनौती थी और जब ऐसा लग रहा था कि ऊरुगवे का खिलाड़ी अर्जेंटीना के दिग्गज पर भारी पड़ेगा तभी किस्मत ने मेस्सी का साथ दिया। 

इसे भी पढ़ें: गेंद से छेड़खानी मामले में पूरन पर कम प्रतिबंध से स्मिथ को कोई गिला-शिकवा नहीं

इंजुरी टाइम (90+2 मिनट) में बाक्स में गेंद उरुग्वे के डिफेंडर के हाथ से टकरा गयी जिसके बाद मिली पेनल्टी को गोल में बदल कर मेस्सी ने स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। उरुग्वे ने इससे पहले एडिसन कवानी के गोल से मैच के 34वें मिनट में ही बढ़त बना ली थी। सर्गियो अगुएरो ने हालांकि मैच के 63वें मिनट में गोल कर स्कोर को 1-1 कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: रूस ने डेविस कप के पहले मुकाबले में गत चैम्पियन क्रोएशिया को हराया

अर्जेंटीना की खुशी ज्यादा देर तब बरकरार नहीं रही और पांच मिनट बाद ही सुआरेज ने बाक्स के बाहर से फ्री-किक को गोल में बदल कर एक बार फिर उरुग्वे को बढ़त दिला दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़