न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला T20 मुकाबला शुरू, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया

ind-vs-nz-t20-match-live-updat-news-in-hindi
निधि अविनाश । Jan 24 2020 12:55PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले 5टी-ट्वंटी मुकाबले का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है।भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है। केएल राहुल ही विकेटकीपिंग करेंगे। युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा टीम में हैं।

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले 5टी-ट्वंटी मुकाबले का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मेजबान टीम न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी। वहीं भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरी है। वहीं टीम इंडिया ने शिवम दुबे पर भरोसा जताते हुए ग्यारह सदस्यीय खिलाड़ियों में शामिल किया है। भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है। केएल राहुल ही विकेटकीपिंग करेंगे। युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा टीम में हैं।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों मैच से एक दिन पहले कप्तानी छोड़ना चाहते हैं केन विलियमसन?

टीमें :-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर। 

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान) , मार्टिन गुप्टिल, रोस टेलर, स्काट कजेलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डे ग्रांडहोमे, टाम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट , हामिश बेनेट, ईश सोढी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़