जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेंगे भारत और आस्ट्रेलिया

India and Australia will try to return on winning track
[email protected] । Jul 11 2017 5:20PM

लगातार चार मैचों के अजेय अभियान पर रोक लगने के बाद भारत आईसीसी महिला विश्व कप के अहम मैच में आस्ट्रेलिया से खेलेगा तो उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने के साथ सेमीफाइनल में जगह पुख्ता करने पर भी होगी।

ब्रिस्टल। लगातार चार मैचों के अजेय अभियान पर रोक लगने के बाद भारत आईसीसी महिला विश्व कप के अहम मैच में आस्ट्रेलिया से खेलेगा तो उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने के साथ सेमीफाइनल में जगह पुख्ता करने पर भी होगी। भारत ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने उसके अश्चमेधी अभियान पर नकेल कसते हुए 115 रन से हराया। इसी तरह से आस्ट्रेलिया के चार मैचों के विजय अभियान पर भी पिछले मैच में इंग्लैंड ने अंकुश लगाया और अब उसकी नजरें भी अपने अभियान को ढर्रे पर लाने पर लगी होगी। कोई भी टीम अभी तक सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी है लेकिन बेहतर रनरेट के आधार पर आस्ट्रेलिया की स्थित मजबूत है। आस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से सिर्फ तीन रन से हारी थी जबकि भारत को दक्षिण अफ्रीका ने भारी अंतर से हराया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में भारत के पास सेमीफाइनल में जगह पक्की करने का मौका था लेकिन अब उसे आखिरी दो मैचों में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों से खेलना है। पिछले मैच में जीत के लिये 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 158 रन पर आउट हो गई थी। एक समय पर 17वें ओवर में भारत के छह विकेट 56 रन पर गिर गए थे लेकिन दीप्ति शर्माने 111 गेंद में 60 रन बनाकर टीम को 100 रन के भीतर सिमटने से बचाया। झूलन गोस्वामी 43 रन बनाकर नाबाद रही।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकार्ड भी अच्छा नहीं है और अब तक 41 मैचों में से भारत आठ ही जीत सका है। पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था तब कप्तान मिताली राज ने 89 रन बनाये थे और भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत की स्मृति मंधाना, पूनम राउत और हरमनप्रीत कौर फार्म हैं जबकि दीप्ति और मिताली को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में लौटी शिखा पांडे ने तीन विकेट लिये। उन्होंने कहा, ''हमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हमें आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी। विश्व कप शुरू होने से पहले हमने कहा था कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और दूसरी टीमों पर निर्भर नहीं रहेंगे।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़