टेस्ट में नंबर एक टीम बन सकता है भारत: महेंद्र सिंह धोनी
धोनी का मानना है कि कोहली की अगुआई वाली भारत की टेस्ट टीम घरेलू सत्र के अंत में खेल के लंबे प्रारूप में शीर्ष रैंकिंग फिर हासिल कर सकती है जिसमें टीम को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ 13 टेस्ट खेलने हैं।
लोडरहिल (अमेरिका)। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारत की टेस्ट टीम घरेलू सत्र के अंत में खेल के लंबे प्रारूप में शीर्ष रैंकिंग फिर हासिल कर सकती है जिसमें टीम को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ 13 टेस्ट खेलने हैं। धोनी का मानना है कि टीम कप्तान कोहली के मार्गदर्शन में अच्छी लय में आ रही है और सभी तेज गेंदबाजों के फिट होने और अच्छा प्रदर्शन करने से टीम आगामी टेस्ट मैचों के लिए अच्छी स्थिति में है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद धोनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीय टेस्ट टीम अच्छी लय में आ रही है। ऐसा लगता है कि हमारी टीम टी20 और एकदिवसीय मैचों में बेहतर स्थिति में है लेकिन (टेस्ट में) अब हमारी टीम के पास बल्लेबाजी में अच्छा अनुभव है। अगर आपने ध्यान दिया हो तो एक या दो बदलाव को छोड़कर पिछले ढाई साल से हमारी बल्लेबाजी इकाई समान है। इसलिए आप काफी कुछ सीखते हैं। टेस्ट सर्वोच्च प्रारूप बना हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा हमारे सभी तेज गेंदबाज अब फिट हैं और वे जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं वह काफी अच्छा है। हमारे पास 10 तेज गेंदबाज हैं और यह काफी अच्छा है। अब हम काफी मैच खेल रहे हैं इसलिए अगर हम चाहते हैं तो हम अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट कर सकते हैं।’’ धोनी को खुशी है कि प्रतिभा अब प्रदर्शन में बदल रही है।
धोनी ने कहा, ‘‘जहां तक प्रदर्शन का सवाल है तो टीम की प्रतिभा और अनुभव अब प्रदर्शन में नजर आने लगा है और हमें इस सत्र में 13 टेस्ट खेलने हैं और मुझे लगता है अगर सब कुछ सही रहा तो हम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन जाएंगे और पहली तथा दूसरे नंबर की टीम के बीच अंतर अधिक होगा।’’ दो मैचों की टी20 श्रृंखला के संदर्भ में धोनी ने कहा कि पिच में दो दिन में कोई खास अंतर नहीं था लेकिन दूसरे मैच में अमित मिश्रा के रूप में अतिरिक्त स्पिनर खिलाना फायदेमंद रहा और उनकी टीम वेस्टइंडीज की विश्व टी20 चैम्पियन टीम को 150 रन से कम पर रोकने में सफल रही। इसी पिच पर पहले दिन वेस्टइंडीज ने 245 रन बनाए थे। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि विकेट में काफी बदलाव हुआ। यह पिछले विकेट के ही समान था। पिछले मैच में खेलने के बाद गेंदबाजों ने इस मैच के लिए नयी रणनीति बनाई थी। रणनीति को अमलीजामा पहनाना मायने रखता है और मुझे लगता है कि यह शानदार रहा। अतिरिक्त स्पिनर खिलाने का फैसला भी सफल रहा। मिश्रा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि पूरी गेंदबाजी इकाई ने उन्हें 140 रन (143 रन) पर रोकने में अहम भूमिका निभाई, यह शानदार प्रयास था।’’ धोनी ने दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन करने वाले अमेरिका के इस आयोजन स्थल की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा अच्छी रही। हम कभी भी यहां वापस आकर श्रृंखला खेल सकते हैं। दुर्भाग्य से आज बारिश और तूफान अया लेकिन वैसे मौसम अच्छा था। यह क्रिकेट के अनुकूल है।''
अन्य न्यूज़