कोहली-बुमराह ने जगाई उम्मीदें, डिविलियर्स ने संभाला SA का मोर्चा

विराट कोहली की पराक्रमी शतकीय पारी और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट से पटरी पर लौटने वाले भारत की दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की उम्मीदों
सेंचुरियन। विराट कोहली की पराक्रमी शतकीय पारी और जसप्रीत बुमराह के दो विकेट से पटरी पर लौटने वाले भारत की दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की उम्मीदों के सामने एबी डिविलियर्स खड़े हो गये हैं जिन्होंने आज यहां बारिश से प्रभावित तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को शुरूआती झटकों से उबारा। बारिश और खराब रोशनी के कारण तीसरे सत्र का खेल प्रभावित रहा जिसमें केवल दस ओवर का खेल हो पाया। खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 90 रन बनाये थे और उसकी कुल बढ़त 118 रन की हो गयी है। बुमराह ने अभी तक 30 रन देकर दो विकेट लिये हैं।
That's Tea on Day 3 of the second Test and SA are 60/2 and lead by 88 runs. It was @Jaspritbumrah93 who took both the wickets. More details here: https://t.co/BsnwXUTXv4 pic.twitter.com/RusnwASR5w
— BCCI (@BCCI) January 15, 2018
Update - Play to resume at 16:20 local time if there is no more rain. No overs lost and play to go on until half past six - light permitting #SAvIND pic.twitter.com/mSodYev5mz
— BCCI (@BCCI) January 15, 2018
अन्य न्यूज़












