- |
- |
विश्व कप में भारत का विजय क्रम बरकरार, वेस्ट इंडीज को दी 125 रन से मात
- अभिनय आकाश
- जून 27, 2019 22:35
- Like

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 126 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए, जिसमें वेस्टइंडीज ने 62 और भारत ने 59 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 5 और वेस्टइंडीज ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है।
मैनचेस्टर। विश्व कप 2019 में भारत का विजयक्रम बरकरार है। वेस्ट इंडीज को भारत ने 125 रनों से मात दी। भारत के 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम 143 रन पर धराशायी हो गई। भारत की ओर से मो. शमी ने 4 जबकि बुमराह और चहल ने दो-दो विकेट लिए। पांड्या और कुलदीप को एक-एक विकेट हासिल हुए। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Match 34. It's all over! India win by 125 runs https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
भारतीय गेंदबाजों ने वेस्ट इंडीज बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। भारत की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने वेस्ट इंडीज़ के 4 बल्लेबाज 84 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
Kuldeep strikes. Pooran goes for the big shot down the ground but doesn't get enough of it. Easy catch by Shami at long off.
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
West Indies 80/4 after 20.2 overs pic.twitter.com/ykuSRvcPyA
भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बनाए। भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपना 50 रन भी पूरा किया और भारत के स्कोर को 268 तक भी लेकर गए।
Match 34. 49.6: O Thomas to MS Dhoni (56), 6 runs, 268/7 https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
धोनी के 50 रन पूरे।
Match 34. 49.4: O Thomas to MS Dhoni (50), 4 runs, 262/7 https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
भारत को लगा सातवां झटका, शमी आउट
Match 34. 48.5: WICKET! M Shami (0) is out, c Shai Hope b Sheldon Cottrell, 252/7 https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
भारत को 250 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा और हार्दिक पांड्या 46 रन बनाकर आउट।
Match 34. 48.2: WICKET! H Pandya (46) is out, c Fabian Allen b Sheldon Cottrell, 250/6 https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं। धोनी और पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं।
Match 34. 43.2: C Brathwaite to H Pandya (22), 4 runs, 209/5 https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
180 रन के स्कोर पर भारत को पांचवा झटका लगा है। विराट कोहली 84 गेदों पर 72 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर आउट हो गए।
Match 34. 38.2: WICKET! V Kohli (72) is out, c (Sub), b Jason Holder, 180/5 https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
केदार जाधव 7 रन बनाकर रोच का शिकार बने।
Match 34. 28.5: WICKET! K Jadhav (7) is out, c Shai Hope b Kemar Roach, 140/4 https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
विराट कोहली ने इस विश्प कप में लगातार चौथा पचास जड़ा। एकदिवसीय क्रिकेट का 53वां अर्धशतक है।
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
Here comes the half-century for #TeamIndia Skipper @imVkohli. This is his 53rd 50 in ODIs 👏👏 pic.twitter.com/JOleM3Znpf
विजयशंकर 19 गेदों पर 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाकर रोच का शिकार बने।
Match 34. 26.1: WICKET! V Shankar (14) is out, c Shai Hope b Kemar Roach, 126/3 https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
विराट कोहली ने 20 हजार रन पूरे कर लिए। कोहली ने 417 पारियों (131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 टी-20) में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने में सफल हुए। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय बन गए। कोहली से अधिक रन सचिन (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ने बनाए हैं।
Mt. 20k scaled! @imVkohli becomes the quickest batsman to make 20,000 international runs. He is the third Indian after @sachin_rt and Rahul Dravid to achieve this feat.😎👏🏾 #TeamIndia #CWC19 #KingKohli pic.twitter.com/s8mn9sgaap
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
केएल राहुल 64 गेदों पर 48 रन बनाकर होल्डर का शिकार बने।
Match 34. 20.4: WICKET! KL Rahul (48) is out, b Jason Holder, 98/2 https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं और भारत के 50 रन पूरे हो गए।
Match 34. 10.3: O Thomas to V Kohli (11), 4 runs, 51/1 https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
रोहित शर्मा ने 23 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक छ्क्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए।
Match 34. 5.6: WICKET! R Sharma (18) is out, c Shai Hope b Kemar Roach, 29/1 https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में 27 जून को विश्व कप-2019 का 34वां मैच खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टूर्नामेंट में भारत का विजय क्रम लगातार बरकरार है, जबकि वेस्ट इंडीज पॉइंट्स टेबल पर काफी निचले पायदान पर है। टूर्नामेंट में जोरदार शुरुआत करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम जीत दर्ज करने के लिए तरस रही है।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 126 वनडे खेले गए, जिसमें वेस्टइंडीज ने 62 और भारत ने 59 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 5 और वेस्टइंडीज ने 3 मैच जीते हैं। 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज का मुकाबला भारत से हुआ था और भारत ने इस मैच में जीत दर्ज कर विश्व विजेता बना था।#TeamIndia Captain @imVkohli wins the toss and elects to bat first against West Indies. pic.twitter.com/zKjWeU0a0W
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
Match 34. India XI: KL Rahul, R Sharma, V Kohli, V Shankar, MS Dhoni, K Jadhav, H Pandya, M Shami, K Yadav, J Bumrah, Y Chahal https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
वेस्ट इंडीज: क्रिस गेल, सुनील अंब्रिस, शाई होप, निकोलस पूरन, हेटमेयर, जेसन होल्डर, शेल्डन कॉटरेल, कार्लोस ब्रैथवेट, केमर रोच, ओस्मान थॉमस, फैबियन एलन
Match 34. West Indies XI: C Gayle, S Ambris, S Hope, N Pooran, S Hetmyer, J Holder, C Brathwaite, F Allen, K Roach, S Cotterrell, O Thomas https://t.co/KlXS8z1U50 #WIvInd #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 27, 2019
सिंधू और श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन के पहले दौर में दर्ज की जीत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 19, 2021 11:06
- Like

सिंधू और श्रीकांत की थाईलैंड ओपन में प्रभावशाली शुरुआत की है।सिंधू दूसरे गेम में अधिक प्रतिबद्ध दिखी। उन्होंने 7-2 से बढ़त बनायी और फिर ब्रेक तक 11-5 से आगे थी। सिंधू ने लगातार पांच अंक बनाकर 19-8 से बढ़त हासिल की। आखिर में उनके पास सात मैच प्वाइंट थे और उन्होंने करारा स्मैश जमाकर जीत दर्ज की।
बैंकॉक। भारत के चोटी के खिलाड़ियों पी वी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत ने टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां पहले दौर में सीधे गेम में जीत दर्ज की। एक सप्ताह पहले एशियाई चरण की पहली प्रतियोगिता में डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ड से पहले दौर में हारने के बाद विश्व चैंपियन सिंधू ने दूसरे टूर्नामेंट के शुरू में विश्व में 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी बुसानन ओंगबमरंगफान को महिला एकल मैच में 21-17, 21-13 से हराया। सिंधू ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह अच्छा मैच था और मैं बहुत खुश हूं। यह जीत मेरे लिये बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि पिछले सप्ताह के टूर्नामेंट में मैं पहले दौर में हार गयी थी।’’ इस जीत से सिंधू का बुसानन के खिलाफ रिकार्ड 11-1 हो गया है। भारतीय खिलाड़ी केवल एक बार 2019 में हांगकांग ओपन में थाई खिलाड़ी से हारी थी।
इसे भी पढ़ें: कैपिटल हिल हिंसा: पांच बार के ओलंपिक पदक विजेता पर मामला दर्ज, बढ़ी मुश्किलें
सिंधू अगले दौर में कोरिया की सुंग जी ह्यून और सोनिया चिया के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी। पुरुष एकल में विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन को 37 मिनट में 21-11, 21-11 से पराजित किया। श्रीकांत पिछले टूर्नामेंट में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे दौर से हट गये थे लेकिन अब लगता है कि वह फिट हो गये हैं। सिंधू ने बुसानन के खिलाफ 8-6 की बढ़त बनायी लेकिन थाई खिलाड़ी ने अच्छी वापसी की और एक समय वह 13-9 से आगे थी। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि धैर्य बनाये रखा और जल्द ही 18-16 से आगे हो गयी और फिर पहला गेम अपने नाम किया। सिंधू दूसरे गेम में अधिक प्रतिबद्ध दिखी। उन्होंने 7-2 से बढ़त बनायी और फिर ब्रेक तक 11-5 से आगे थी। सिंधू ने लगातार पांच अंक बनाकर 19-8 से बढ़त हासिल की। आखिर में उनके पास सात मैच प्वाइंट थे और उन्होंने करारा स्मैश जमाकर जीत दर्ज की।
कैपिटल हिल हिंसा: पांच बार के ओलंपिक पदक विजेता पर मामला दर्ज, बढ़ी मुश्किलें
- निधि अविनाश
- जनवरी 18, 2021 17:52
- Like

ओलंपिक तैराकी पर यूएस कैपिटल हिंसा में भाग लेने का आरोप लगा है। इस वीडियो में केलर जानबूझकर एक प्रतिबंधित इमारत में प्रवेश करने के लिए एक आधिकारिक सरकारी समारोह को बाधित कर रहे है ।
अमेरिका के संसद भवन में हिंसा फैलाने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पांच बार के ओलंपिक तैराकी पदक विजेता केल केलर भी शामिल है। खबर के मुताबिक अमेरिकी जिला न्यायालय में एक शिकायत दर्ज की गई, जिसमें वीडियो से स्क्रीनशॉट का हवाला देते हुए ओलंपिक तैराकी पर यूएस कैपिटल हिंसा में भाग लेने का आरोप लगा है। इस वीडियो में केलर जानबूझकर एक प्रतिबंधित इमारत में प्रवेश करने के लिए एक आधिकारिक सरकारी समारोह को बाधित कर रहे है ।अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें हिरासत में लिया गया था या नहीं। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने 6 जनवरी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र के दौरान कैपिटल हिल में हंगामा किया क्योंकि सांसदों ने राष्ट्रपति-चुनाव के लिए जो बाइडेन की जीत को औपचारिक माना था।
Wow. Olympic swimmer Klete Keller is named as one of rioters at the Capitol. So many arrests around the country today including an OH school therapist. pic.twitter.com/txhg7RoTGO
— Deborah Roberts (@DebRobertsABC) January 12, 2021
कौन है केल केलर
38 साल के केलर ने साल 2000, 2004 और 2008 के ओलंपिक में भाग लिया। उन्होंने 800 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में दो गोल्ड और एक सिल्वर पदक हासिल किया था। साथ ही साथ 400 फ्री में कांस्य पदक हासिल किया था। कैपिटल के विरोध प्रदर्शन को लेकर यूएसए तैराकी ने एक बयान में कहा, कि "हम निजी व्यक्तियों और समूहों के अधिकारों का शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए सम्मान करते हैं, लेकिन पिछले हफ्ते कैपिटल में उन लोगों द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा नहीं करते हैं,"। बता दें कि इस खिलाड़ी की वीडियो टाउनहॉल रिपोर्टर जूलियो रोसस द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमें दंगाइयों के बीच एक अमेरिकी ओलंपिक टीम की जैकेट पहने एक लंबा आदमी दिखाई दे रहा है। इसको लेकर एफबीआई ने इस स्क्रीनशॉट का हवाला देते हुए बताया कि जैकेट पहने हुआ शख्स केलर के रूप में पहचाना गया है। यह भी कहा गया है कि पूर्व तैराक की लबांई 6-फुट -6 के रूप में दिखाई दे रहा है। इस दौरान केलर के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद कर दिया गया है। बता दें कि केलर कथित तौर पर ट्रम्प के मुखर समर्थक रहे है।
डुंगडुंग की हैट्रिक से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली को 5-3 से हराया
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 18, 2021 14:31
- Like

डुंगडुंग की हैट्रिक से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली को हराया।भारतीय युवा टीम ने हालांकि चिली को वापसी का मौका नहीं दिया और डुंगडुंग ने 52वें मिनट में गोलों की हैट्रिक पूरी करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी।
सैन्टियागो (चिली)। स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग की हैट्रिक की मदद से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने कोरोना महामारी के बाद एक साल में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए चिली को 5 . 3 से हरा दिया। झारखंड की इस स्ट्राइकर ने 29वें, 38वें और 52वें मिनट में गोल दागे। वहीं लालरिंडिकी ने 14वें और संगीता कुमारी ने 30वें मिनटमें गोल किये। चिली के लिये सिमोन अवेली (दसवां) , पाउला सैंज (25वां) और फर्नांडा एरिएटा (49वां मिनट) ने गोल किये। चिली की टीम ने शुरू में गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी और दसवें ही मिनट में पहला गोल कर दिया।
Beauty Dungdung's hat-trick along with strikes from Lalrindiki and Sangita Kumari helped the Indian Junior Women's Hockey Team to a comfortable 5-3 win over Chile Junior Women's Team. 🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 18, 2021
Read more ⬇️#IndiaKaGame https://t.co/Hv9Z5GjWWn
इसे भी पढ़ें: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को दी 7 विकेट से मात, दो मैचों की सीरीज में हासिल की बढ़त
भारत ने हालांकि चार मिनट बाद बराबरी का गोल दागा। मेजबान ने 25वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके फिर बढत बनाई। भारत ने जवाबी हमले तेज कर दिये और दसका फायदा भी उसे मिला जब 29वें और 30वें मिनट में दो गोल हुए। इसके बाद से भारतीयों ने मैच पर से पकड़ नहीं छोड़ी। डुंगडुंग ने 38वें मिनट में अपना दूसरा और भारत का चौथा गोल किया। इस बीच चिली ने फिर पेनल्टी को तब्दील करके बराबरी की कोशिश की। भारतीय युवा टीम ने हालांकि चिली को वापसी का मौका नहीं दिया और डुंगडुंग ने 52वें मिनट में गोलों की हैट्रिक पूरी करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

