Indian Pickleball League: लखनऊ, हैदराबाद और चेन्नई पहले दिन जीते

Indian Pickleball League
प्रतिरूप फोटो
Envato

सोमवार को यहां पहली इंडियन पिकेलबॉल लीग (आईपीबीएल) के शुरुआती दिन जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4-1 से हराया जबकि हैदराबाद रॉयल्स ने कैपिटस वारियर्स गुड़गांव को 4-2 से शिकस्त दी।

लखनऊ लैपर्ड्स, हैदराबाद रॉयल्स और चेन्नई सुपर वारियर्स ने सोमवार को यहां पहली इंडियन पिकेलबॉल लीग (आईपीबीएल) के शुरुआती दिन जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4-1 से हराया जबकि हैदराबाद रॉयल्स ने कैपिटस वारियर्स गुड़गांव को 4-2 से शिकस्त दी।

चेन्नई सुपर वारियर्स ने भी मुंबई स्मैशर्स को 5-1 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। आईपीबीएल को द टाइम्स समूह ने लॉन्च किया है और इसे भारतीय पिकेलबॉल संघ से मान्यता प्राप्त है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़