Indian Super League : एफसी गोवा ने जमशेदपुर एफसी से 2-2 से ड्रा खेला

FC Goa
प्रतिरूप फोटो
ANI

एफसी गोवा ने गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में जमशेदपुर एफसी से 2-2 से ड्रा खेला। गुआरोटजेना ने पहले 31वें मिनट में अपने ही नेट में गोल डालकर जमशेदपुर एफसी को बढ़त दिला थी लेकिन फिर इसकी भरपायी करते हुए 38वें और 89वें मिनट में गोल दागे।

जमशेदपुर। स्पेनिश मिडफील्डर इकेर गुआरोटजेना के दो गोल की मदद से एफसी गोवा ने गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में जमशेदपुर एफसी से 2-2 से ड्रा खेला। गुआरोटजेना ने पहले 31वें मिनट में अपने ही नेट में गोल डालकर जमशेदपुर एफसी को बढ़त दिला थी लेकिन फिर इसकी भरपायी करते हुए 38वें और 89वें मिनट में गोल दागे। जमशेदपुर के लिये दूसरा गोल ईशान पंडिता ने 50वें मिनट में किया। एफसी गोवा अभी तालिका में चौथे और जमशेदपुर 11वें स्थान पर है।

इसे भी पढ़ें: नई फीफा रैंकिंग में विश्व चैंपियन अर्जेन्टीना दूसरे स्थान पर, ब्राजील शीर्ष पर बरकरार

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़