शॉटगन विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करने में नाकाम रही भारतीय टीम

indian-team-failed-to-enter-shotgun-world-cup-finals

जर्मनी के कैटरीन कूस और पाल पिगोर्श की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।अमेरिका के एशले कैरोल और वाल्टन एलेर को रजत और इटली की सिलवाना स्टांको और जियोवानी पेलियेलो को कांस्य पदक मिला।

नयी दिल्ली।भारत के काइनान चेनाइ और राजेश्वरी कुमारी और शगुन चौधरी और पृथ्वीराज टी की जोड़ी शॉटगन विश्व कप चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने में नाकाम रहे।चेनाइ और राजेश्वरी 33वें जबकि शगुन और पृथ्वीराज 36वें स्थान पर रहे।

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको शॉटगन विश्व कप में भारत की नजरें 8 ओलंपिक कोटा पर

जर्मनी के कैटरीन कूस और पाल पिगोर्श की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।अमेरिका के एशले कैरोल और वाल्टन एलेर को रजत और इटली की सिलवाना स्टांको और जियोवानी पेलियेलो को कांस्य पदक मिला। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़