हरमनप्रीत के चौके-छक्कों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया

indian-women-s-team-defeated-england
[email protected] । Jan 31 2020 2:15PM

कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 42 रन और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने महिला टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन बनाये। जवाब में भारतीय शीर्षक्रम अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सका।

कैनबरा। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 42 रन और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने महिला टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। भारतीय स्पिनरों राजेश्वरी गायकवाड़ , शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाये जबकि राधा यादव को एक विकेट मिला। इंग्लैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन बनाये। जवाब में भारतीय शीर्षक्रम अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सका । 15 वर्ष की शेफाली वर्मा ने 30, जेमिमा रौद्रिगेज ने 26 और स्मृति मंधाना ने 15 रन बनाये। 

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाली विश्व की पहली हॉकी खिलाड़ी बनीं रानी रामपाल

वेदा कृष्णामूर्ति (सात) और तानिया भाटिया (11) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। आखिरी ओवर में भारत को छह रन की जरूरत थी। ऐसे में हरमनप्रीत ने शानदार छक्का लगाकर तीन गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। इससे पहले इंग्लैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाज चल नहीं सके। सलामी बल्लेबाज एमी जोंस (1) और डैनी वियाट (4) जल्दी आउट हो गए। नताली स्किवेर (20) और फ्रान विलयन (सात) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। इंग्लैंड ने दस ओवर में चार विकेट 59 रन पर गंवा दिये। कप्तान हीथर नाइट ने 44 गेंद में 67 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। विकेटकीपर टैमी ब्यूमोंट ने 27 गेंद में 37 रन बनाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़