भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने आखिरी पलों में गंवाया पदक, सैन मारिनो के खिलाड़ी ने जीता कांस्य

Deepak Punia

हरियाणा के झज्जर जिले में जन्में दीपक पूनिया को सेमीफाइनल मुकाबले में निराशा हाथ लगी थी। जिसके बाद कांस्य पदक के लिए सैम मारिनो के साथ उनका मुकाबला हुआ।

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक 2020 में मजबूत शुरुआत करते हुए भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने फाइनल मुकाबले में शानदार शुरुआत की लेकिन अंतिम पलों में सैन मारिनो के खिलाड़ी नाज़ेम मायलेस को पटकनी नहीं दे पाए। हरियाणा के झज्जर जिले में जन्में दीपक पूनिया को सेमीफाइनल मुकाबले में निराशा हाथ लगी थी। जिसके बाद कांस्य पदक के लिए सैम मारिनो के साथ उनका मुकाबला हुआ। 

इसे भी पढ़ें: अपने पहले ओलंपिक में स्वर्ण से चूके रवि दहिया मगर देश को दिलाया रजत पदक 

सैम मारिनो के साथ खेले गए मुकाबले में भी दीपक पूनिया ने शुरुआती पलो में बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन अंतत: विरोधी खेमे के खिलाड़ी ने 3-2 से बाजी मार ली। हालांकि अपना पहला ओलंपिक खेल रहे दीपक पूनिया ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़