INDvsWI: दूसरे टेस्ट मैच शुरु होने से पहले बीमार हुए विवियन रिचडर्स

indvswi-vivian-richard-s-sick-before-second-test-start
[email protected] । Aug 31 2019 1:00PM

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व विश्लेषण के सीधे प्रसारण के दौरान सर विवियन रिचडर्स बीमार हो गए। रिचडर्स आधिकारिक प्रसारक सोनी के साथ मैच से पहले और बाद में विश्लेषण कर रहे हैं। उन्होंने मैच से पूर्व शो के दौरान बेचैनी की शिकायत की।

किंगस्टन। भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व विश्लेषण के सीधे प्रसारण के दौरान सर विवियन रिचडर्स बीमार हो गए। रिचडर्स आधिकारिक प्रसारक सोनी के साथ मैच से पहले और बाद में विश्लेषण कर रहे हैं। उन्होंने मैच से पूर्व शो के दौरान बेचैनी की शिकायत की। 

इसे भी पढ़ें: आगामी सत्र के लिए BCCI ने 17 नए अंपायरों को किया शामिल

मैदान पर स्ट्रेचर लाया गया लेकिन वह दो वालंटियर की मदद से बाहर चले गए । उनके स्वास्थ्य के बारे में आगे जानकारी नहीं मिल सकी है। यह पता चला है कि अत्यधिक उमस के कारण रिचर्ड्स डीहाइड्रेशन के शिकार हो गये। उन्हें एहतियातन जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्हें फिलहाल वेस्टइंडीज की ड्रेसिंग रूप में चिकित्सा सेवा दी जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़