ओलंपिक कार्यालय परिसर के परिचालन के लिए IOA अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र

tokyo olympic

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख ओलंपिक संबंधित काम के लिये आईओए कार्यालय खोलने को कहा है।बत्रा ने गुरूवार को घोषणा की थी कि भारत तोक्यो ओलंपिक के लिये 190 सदस्यीय दल भेजेगा जिसमें 125 से 135 के करीब खिलाड़ी होंगे।

नयी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आगामी तोक्यो ओलंपिक से जुड़े प्रशासनिक कार्य को पूरा करने के लिये अपने कार्यालय परिसर के परिचालन को अनुमति देने का अनुरोध किया। देश की राजधानी में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने उन सभी परिसरों को बंद करने का आदेश दे दिया था जो आवश्यक श्रेणी में नहीं आते। हाल के दिनों में हालांकि कोविड-19 मामलों में कमी आयी है और दिल्ली पाबंदियां कम करने की ओर बढ़ रही है। बत्रा ने केजरीवाल को लिखे पत्र में लिखा, ‘‘हम आपसे अनुरोध और अपील करते हैं कि भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यालय को सोमवार सात जून 2021 से काम करने की अनुमति दी जाये ताकि आईओए अनिवार्य जरूरी डाटा अपलोड कर सके। ’’

इसे भी पढ़ें: अभिनव बिंद्रा ने कोरोना संकट के बीच ओलंपिक क्वालीफाई करने वालो को बधाई दी

बत्रा ने गुरूवार को घोषणा की थी कि भारत तोक्यो ओलंपिक के लिये 190 सदस्यीय दल भेजेगा जिसमें 125 से 135 के करीब खिलाड़ी होंगे। बत्रा ने लिखा कि प्रशासनिक काम घर से पूरा करना संभव नहीं होगा जिसमें फार्म भरना और अन्य परिचालन संबंधित काम करना शामिल है। उन्होंने लिखा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय दल को जुलाई 2021 में जाना है। तोक्यो जाने के लिये करीब 240 खिलाड़ियों और अधिकारियों का डाटा ऑनलाइन ही भरा जाना है। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘इसमें काफी समय की जरूरत होती है और हम लॉकडाउन के कारण वैसे ही पीछे चल रहे हैं और घर से काम करते हुए पूरा डाटा अपलोड करना मुश्किल होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़