कीवी टीम ने विराट एंड गैंग के खिलाफ तैयार की अपनी रणनीति

it-will-be-difficult-for-indians-to-face-the-ups-and-downs-wagner
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के लिये अनुकूल हेगली ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में ‘चिन म्यूजिक’ का सामना करना होगा। वैगनर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उनके लिये यहां खेलना मुश्किल होगा जहां थोड़ा अधिक उछाल और तेजी है।

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने तेज और उछाल वाली गेंदों पर भारत के संघर्ष को देखते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के लिये अनुकूल हेगली ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में ‘चिन म्यूजिक’ का सामना करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के प्रसार के कारण टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप टला

वैगनर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वेलिंगटन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे जिसमें भारतीय बल्लेबाजों को राउंड द विकेट से की गयी शार्ट पिच गेंदों के सामने जूझना पड़ा था। वैगनर ने कहा कि उनकी टीम शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी यही रणनीति अपनाएगी। वैगनर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उनके लिये यहां खेलना मुश्किल होगा जहां थोड़ा अधिक उछाल और तेजी है। भारत में खेलने से यह भिन्न है जहां बहुत अधिक उछाल और तेजी नहीं होती है। ’’

इसे भी पढ़ें: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने दोहा टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया

कीवी कोच गैरी स्टीड की तरह वैगनर का भी मानना है कि भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन उन्हें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम अपनी तरफ से किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतेगी और मेहमान टीम की परेशानियां बढ़ाने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम उन पर शिकंजा कसने में सफल रहेंगे और उसकी तरह से गेंदबाजी करेंगे जैसे हमने वेलिंगटन में की थी। अगर हम दबाव बनाये रख पाते हैं तो इससे हम खुद के लिये काम आसान करेंगे। ’’

इसे भी पढ़ें: रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में

श्रृंखला छोटी है और इसलिए भारतीयों को परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिये पर्याप्त समय नहीं मिला। वैगनर ने कहा, ‘‘कई बार जब आप विदेशी दौरों पर होते हैं तो परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में एक या दो मैच लग जाते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे और दमदार वापसी करेंगे। ’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़