अच्छा होगा अगर विदेशी दौरे पर सिर्फ एक प्रारूप में खेलें: रोहित

It would be nice to play in foreign only in one format: Rohit
[email protected] । Jan 30 2018 8:09PM

एकदिवसीय प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में खेलने से खिलाड़ियों के शरीर पर असर पड़ने के बारे में कहा कि अच्छा होगा अगर भविष्य में दौरे पर एक ही प्रारूप का क्रिकेट खेला जाए।

डरबन। एकदिवसीय प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में खेलने से खिलाड़ियों के शरीर पर असर पड़ने के बारे में कहा कि अच्छा होगा अगर भविष्य में दौरे पर एक ही प्रारूप का क्रिकेट खेला जाए। भारतीय टीम दो महीने के लिये दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं जहां तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खत्म होने के बाद अब टीम को एक फरवरी से शुरू हो रहे छह एकदिवसीय और फिर तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में खेलनी है।

मौजूदा दौरे की कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘‘ऐसी बातों पर चर्चा हुई है कि एक प्रारूप में खेलने के बाद हम घर जाये। भारत के लिये, ऐसा कभी नहीं हुआ। हम जब भी दौरे पर रहे है तो हमने सभी श्रृंखलाओं को एक ही बार में खेला है। हां, इससे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है।’’ हालांकि रोहित की बातों के उलट भारत और ऑस्ट्रेलिया के करार के तहत अब टीम को टेस्ट और एकदिवसीय मैचों के लिये अलग-अलग दौरे पर जाना है। जबकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मामले में ऐसा नहीं है।

रोहित ने कहा, ‘‘ हमने पहले भी कहा है कि एक प्रारूप खिलाड़ियों के लिये अच्छा रहेगा, हालांकि पहले की भारतीय टीम ने दौरे पर पूरी श्रृंखला खेली है। लेकिन भारत के दौरे पर आने वाली टीमों के साथ ऐसा नहीं है, वे भारत आते है एक प्रारूप में खेलते है और चले जाते है, तरोताजा होकर फिर भारत आते है। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार फार्म में रहने के बाद टेस्ट श्रृंखला में असफल रहने के बारे में पूछे जाने पर मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ ऐसा नहीं है कि मैं टेस्ट मैच में कोशिश नहीं करता हूं। मैं जिस प्रारूप में भी खेलता हूं अपनी ओर से पूरी कोशिश करता हूं। कई बार सफल होता हूं, कई बार असफल लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आपको बहुत ज्यादा बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको खुद पर भरोसा करने की जरूरत है। आप ने यहां तक का सफर खेल में सफलता से तय किया है। मैं कई बार मुश्किल स्थिति में रहा हूं। इसलिये मैं एक बार में एक मैच को ले रहा हूं।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़