भारतीय टीम भी करती है हैंडवार्मर का इस्तेमाल, फिर भी जंपा को प्रशंसकों ने किया था ट्रोल

its-not-only-zampa-even-indian-fielders-use-hand
[email protected] । Jun 14 2019 1:24PM

ठंड से निपटने की तैयारी क्षेत्ररक्षक कैसे करते हैं इस बारे में पूछने पर भारतीय क्षेत्ररक्षण कोच एस श्रीधर ने कहा कि मुझे लगता है कि बेशक हाथ गर्म रखने के लिए हैंडवार्मर पहला विकल्प हैं।

नाटिंघम। भारत के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने ‘हैंडवार्मर’ का इस्तेमाल करके अनचाही सुर्खियां बटोरी थी लेकिन भारतीय टीम भी कड़कड़ाती ठंड से निपटने के लिए इसका इस्तेमाल करती है। जंपा को जब ‘हैंडवार्मर’ का इस्तेमाल करते देखा गया जो सोशल मीडिया पर विशेष रूप से भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें निशाना बनाया और इस आस्ट्रेलियाई स्पिनर पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: WC को मिल रहा अच्छा रिस्पांस, पहले सप्ताह 26 करोड़ 90 लाख दर्शकों ने देखा मैच

कप्तान आरोन फिंच को मैच के बाद ‘हैंडवार्मर’ के इस्तेमाल पर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी और उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट उपकरण का हिस्सा है और खिलाड़ी इसका इस्तेमाल हाथ गर्म करने के लिए करते हैं। ठंड से निपटने की तैयारी क्षेत्ररक्षक कैसे करते हैं इस बारे में पूछने पर भारतीय क्षेत्ररक्षण कोच एस श्रीधर ने कहा कि मुझे लगता है कि बेशक हाथ गर्म रखने के लिए ‘हैंडवार्मर’ पहला विकल्प हैं। श्रीधर ने कहा, ‘इसके अलवा एक क्षेत्ररक्षण स्थान से दूसरे तक दौड़ना या गेंद फेंकना भी शामिल है।’

All the updates here:

अन्य न्यूज़