आईटीडब्ल्यू कंसलटिंग को श्रीलंका टीम के भारत दौरे में विज्ञापन अधिकार

खेल प्रबंधन कंपनी आईटीडब्ल्यू कंसलटिंग ने कहा कि उसे प्रसारक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया से श्रीलंका क्रिकेट टीम के भारत दौरे में टाईटल और स्टेडियम में विज्ञापन का अधिकार मिले हैं।
मुम्बई। खेल प्रबंधन कंपनी आईटीडब्ल्यू कंसलटिंग ने कहा कि उसे प्रसारक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया से श्रीलंका क्रिकेट टीम के भारत दौरे में टाईटल और स्टेडियम में विज्ञापन का अधिकार मिले हैं।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के वितरण एवं खेल कारोबार अध्यक्ष राजेश कौल ने कहा, ‘‘दर्शक इस सीरीज को आशाभरी निगाहों से देख रहे हैं क्योंकि यह इंडियन क्रिकेट टीम का पिछले तीन साल में श्रीलंका का पहला पूरा टूर (टेस्ट,ओडीआई और टी 20) है। इसके अलावा विज्ञापनकर्ता भी विज्ञापन के दूर तक दिखने की बात से रुबरु हैं जो टूर्नामेंट की अवधि से पक्की होगी। साथ ही ब्रांडों को व्यापक पहुंच मिलेगी।’’ विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम तीन टेस्ट मैच, पांच एक दिवसीय टूर्नामेंट और टी 20 मैच खेलेगी। ये सारे मैच 26 जुलाई से शुरू होकर छह सितंबर को खत्म होंगे।
अन्य न्यूज़












