हैदराबाद को हराकर जमशेदपुर पहली बार आईएसएल के सेमीफाइनल में

Indian Super League

हैदराबाद को अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह 19 मैच में 35 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में हुआ जब हैदराबाद के सेंटर-बैक चिंगलेसाना कोंशाम के आत्मघाती गोल से जमशेदपुर एफसी शुरुआती बढ़त हासिल की।

बामबोलिम| जमशेदपुर एफसी ने मंगलवार को यहां दबदबे वाला प्रदर्शन करके हैदराबाद एफसी को 3-0 से करारी शिकस्त देकर पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस जीत से जमशेदपुर की टीम हैदराबाद को पीछे छोड़कर शीर्ष पर काबिज हो गयी है। उसके 18 मैचों में 11 जीत और चार ड्रा से 37 अंक हो गये हैं।

हैदराबाद को अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह 19 मैच में 35 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में हुआ जब हैदराबाद के सेंटर-बैक चिंगलेसाना कोंशाम के आत्मघाती गोल से जमशेदपुर एफसी शुरुआती बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के सेंटर बैक पीटर हर्टली ने 28वें मिनट में गोल करके जमशेदपुर को 2-0 से आगे कर दिया।

दाहिने छोर से एलेक्स लीमा की कार्नर-किक पर हर्टली ने हेडर से गोल किया। डेनियल चीमा चुक्वु ने 65वें मिनट में जमशेदपुर के लिये तीसरा गोल दागा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़