हेजलवुड अपने 50वें टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद से गेंदबाजी को लेकर उत्सुक

josh-hazlewood-eager-for-bowling-with-pink-ball-in-his-50th-test-match
[email protected] । Nov 26 2019 4:41PM

हेजलवुड ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि एडीलेड से मुझे सबसे ज्यादा लगाव है। मुझे वहां अच्छी सफलता मिली है। मुझे लगता है एडीलेड में गुलाबी गेंद का बर्ताव वैसा ही होता है जैसा यहां (ब्रिस्बेन का गाबा मैदान) लाल गेंद का होता है।’’

ब्रिस्बेन। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपने करियर के 50वें टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने को लेकर काफी उत्सुक है। पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरु हो रहे श्रृंखला का दूसरा मैच एडीलेड में दिन-रात्रि में गुलाबी गेंद से खेला जाएग। ‘एडीलेड ओवल’ मैदान में 28 साल के इस तेज गेंदबाज का रिकार्ड शानदार है जहां उन्होंने चार मैचों में 20.22 की औसत से 22 विकेट लिये है। गुलाबी गेंद से उनकी गेंदबाजी और भी मारक हो जाती है जहां दिन रात्रि प्रारूप में खेले गये तीन मैचों में उन्होंने 19.44 की औसत से 18 विकेट लिये है। 

इसे भी पढ़ें: युवा जोश के साथ पाक के खिलाड़ी स्मिथ और वार्नर के अनुभव को देंगे चुनौती

हेजलवुड ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि एडीलेड से मुझे सबसे ज्यादा लगाव है। मुझे वहां अच्छी सफलता मिली है। मुझे लगता है एडीलेड में गुलाबी गेंद का बर्ताव वैसा ही होता है जैसा यहां (ब्रिस्बेन का गाबा मैदान) लाल गेंद का होता है।’’

इसे भी पढ़ें: मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के ये तीन खिलाड़ी, क्रिकेट से लिया ब्रेक

आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘गुलाबी गेंद शायद ज्यादा देर तक स्विंग करती है और अगर आपको रात में नयी गेंद मिल जाए तो आप काफी कुछ कर सकते है मिला है। मैं इसके लिए मैदान में उतरने को उत्सुक हूं। मैं श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल यहां खेलने से चूक गया था, इसलिए मैं गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने का इंतजार कर रहा हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़